A LAST HALF STORY
एक आखिरी अधूरी कहानी रोहन अपने ज़माने का सबसे खूबसूरत और खुशनुमा लड़का था। उसे अपने काम से काम था। बहुत बड़े-बड़े थे सपने उसके,जिनके लिए वह दिन रात मेहनत करता था। बहुत खुश एक था वह अपनी लाइफ मे। धनतेरस की शाम को जबकि लोग नयी-नयी चीजें लाते हैं। ताकि वे धन या उनसे खरीदी गयी चीजो की पूजा करें। रोहन के मोबाइल में एक कॉल आता है। कॉल लड़की का होता है। जो कि उससे रिचार्ज करवाने की रिक्वेस्ट करती है। आगे की कहानी सुनिए आप खुद रोहन की जुबानी से। रात के लगभग 8 बज रहे थे। मैं अपने ऑफिस से घर पहुंचा ही था। कपड़े चेंज भी नहीं कर पाया था। तभी फ़ोन की घंटी बजी,देखा तो एक अनजान नंबर से कॉल आया था। फ़ोन पर कुछ इस तरह की आवाज सुनाई दी। "हेलो आप रिचार्ज करते हैं?" मैंने कहा "हाँ। आप कौन ?" "अरे वो मैं ज्योति बोल रही हूँ।" "कौन ज्योति," "ज्योति आपके फ्रेंड की रिस्तेदार।" "ओ हाँ बोलो " "क्या आप रिचार्ज करते हैं?" " हाँ" "मेरा अभी अभी ख़त्म हो गय...